शिवपुरी। प्रदेश की वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, सार्वजनिक उपक्रम, खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जनभागीदारी से किए गए तालाब विस्तारीकरण कार्य का फीता काटकर लोकापर्ण कर तालाब का अवलोकन किया। श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि तालाब विस्तारीकरण कार्य से जहां तालाब में पानी के संग्रहण की क्षमता बढ़ेगी, वही आस-पास क्षेत्र के जलस्त्रोतों का जलस्तर बढ़ेगा।
इस मौके पर विधायक प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, जिला कलेक्टर राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी, अपर कलेक्टर जेड.यू. शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.के. मौर्य सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।