इस्लामाबाद। अफगान सीमा के कबायली इलाकों में पाकिस्तानी सेना द्वारा आतंकवादियों के ठिकानों पर घात लगाकर किए गए हवाई हमले में अब तक 65 आतंकवादी मारे गए हैं।
सेना की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि उत्तरी वजीरिस्तान के घरलमाई तथा शावल कबाइली इलाकों में तालिबान आंतकवादियों को निशाना बनाकर सोमवार को दोपहर बाद हवाई हमले शुरु किए गए जिसमें पचास आतंकवादी ढेर हो गए। हमले के दौरान आतंकवादियों के आधारभूत संरचना तथा गोला बारूद भी बुरी तरह नष्ट हुए हैं।
खाइबर क्षे के राजगल में भी हवाई हमले किए गए जहां पर दो आत्मघाती हमलावरों समेत 15 आतंकवादियों को निशाना बनाया गया है। वहीं, एक दूसरे अधिकारी ने भी आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है।