पहले मैच में किये गये गलतियों से बचना चाहेगा भारत

Update: 2015-08-19 00:00 GMT


नई दिल्ली ।  तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में कल भारतीय टीम जब श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी तो पहले मैच में किये गये गलतियों से बचना चाहेगी। भारत गाले में पहले टेस्ट में दबदबा बनाने के बावजूद 63 रन से हार गया। आक्रामकता और जीत के तेवरों के बावजूद भारतीय खिलाडी जरुरत के समय बल्ले और गेंद से विफल रहे। मध्यक्रम के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल के आक्रामक शतक के बाद भारतीय टीम के पास कोई वैकल्पिक रणनीति नहीं थी। पी सारा की विकेट में उछाल अधिक है लेकिन यह भी स्पिनरों की मददगार होगी। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन श्रीलंकाई आक्रमण को लेकर चिंतित होगा।
कप्तान विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री पांच गेंदबाजों को लेकर उतरने की बात दोहरा चुके हें लेकिन गाले में पांचवें गेंदबाज को शीर्ष चार गेंदबाजों को रोटेट करने के लिये इस्तेमाल किया गया। हरभजन सिंह जैसे अनुभवी गेंदबाज को वह भूमिका रास नहीं आई और ना ही वह इसके साथ न्याय कर सके। इससे भारत की बल्लेबाजी भी कमजोर हुई। पिछली बार 2010 में भारत ने यहां श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था जिसमें वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने शतक जडे थे। ईशांत शर्मा, मुरली विजय और अमित मिश्रा भी उस जीत का हिस्सा थे। मिश्रा ने गाले में छह ओवरों में 20 रन देकर दो और 61 रन देकर तीन विकेट लिये।

Similar News