मुआवजे से वंचित हैं कई किसान

Update: 2015-08-20 00:00 GMT

झाँसी। राजा भइया यूथ ब्रिगेड के बुन्देलखण्ड प्रभारी डॉ.मधुपाल सिंह के नेतृत्व में ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आज यहां जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मुआवजे से वंचित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में खासकर झांसी जिले में ओलावृष्टि के दौरान प्रदेश सरकार ने किसानों को मुआवजा दिया, लेकिन कई किसान आज भी मुआवजे से वंचित हैं व अधिकारियों व लेखपाल की चौखट पर चक्कर काट रहे हैं। उनकी कोई सुनने वाला नहीं हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि दैवीय आपदाओं से किसान भुखमरी की कगार पर है व पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होने लेखपालों की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की। उन्होने बाहर गए किसानों की वेयरर चेक बनाकर दूसरे के नाम भुगतान निकालने का भी आरोप लगाया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कुंवर लाखन सिंह, प्रदीप रायकवार, साकेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, मंगल श्रीवास्तव, अमित प्रधान, विनय नामदेव, केहर यादव, सुनील, अरविंद प्रजापति, राहुल, शैलेंद्र सिंह, शैलू, अंकुर, मोहन बसोवई आदि उपस्थित रहे।

Similar News