उत्तर कोरिया में बढा तनाव, युद्ध के लिए तैयार रहने के आदेश

Update: 2015-08-21 00:00 GMT

सिंगापुर | दक्षिण कोरिया की ओर से हुई गोलाबारी के बाद उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता और सेना के सुप्रीम कमांडर किम जोंग उन ने सीमा पर तैनात सैनिकों को आज शाम पांच बजे के बाद से युद्ध के लिये तैयार रहने के आदेश दे दिये हैं।
उत्तर कोरिया से दागी गई मिसाइल के जवाब में कल दक्षिण कोरिया ने सीमावर्ती क्षेत्र में गोलाबारी की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच पहले से व्याप्त तनाव और अधिक बढ़ गया। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को शनिवार दोपहर तक उसके खिलाफ प्रचार बंद करने का अल्टीमेटम दिया है और ऐसा नहीं होने की स्थिति में सैन्य कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी भी दी है।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार उत्तर कोरिया ने पहले उसके लाउडस्पीकरों को निशाना बनाकर मिसाइल दागी, जिसका बाद में दक्षिण कोरिया ने माकूल जवाब दिया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दोनों ओर कोई क्षति नहीं हुई और किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है।
दक्षिण कोरिया की योनहेप संवाद समिति के अनुसार उत्तर कोरिया की मिसाइल सोल से 65 किलोमीटर उत्तर में इयोनचियोन शहर में एक सैन्य अड्डे के पास के पहाड़ी इलाके में गिरी, जिसके मद्देनजर उस इलाके में रहने वाले लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है।
उत्तर कोरिया ने गत सप्ताह दक्षिण कोरिया को उसके खिलाफ प्रचार बंद करने के लिये कहा था और ऐसा नहीं करने पर सैन्य कार्रवाई के लिये तैयार रहने की चेतावनी दी थी। उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति केसीएनए के अनुसार, दक्षिण कोरिया के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रचार जारी रहेगा, जिसके बाद उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने स्थानीय समयानुसार आज शाम पांच बजे के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को युद्ध के लिये पूरी तरह से तैयार रहने के आदेश दे दिये हैं।
दोनों देशों के बीच तनाव उस समय बढ़ गया था, जब इस महीने एक बारुदी सुरंग में हुए धमाके में दक्षिण कोरिया के दो सैनिक घायल हो गये थे। दक्षिण कोरिया का कहना था कि यह बारुदी सुरंग उत्तर कोरिया ने लगाई थी, लेकिन उत्तर कोरिया ने इस घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था।
इसी घटना के एक सप्ताह बाद दक्षिण कोरिया ने सीमावर्ती इलाकों में लाउडस्पीकरों के जरिये उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रचार करना शुरु कर दिया। दोनों देश इससे पहले भी इस तरह के दुष्प्रचार के तरीके अपनाते रहे थे, लेकिन 2004 में उन्होंने इसे बंद कर दिया था।
उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच बढे तनाव पर अमेरिकी सेना ने कहा कि वह स्थिति का करीब से मुआयना कर रही है और लगातार नज़र रखे हुये है। दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सेना के 28 हज़ार 500 सैनिक तैनात हैं। अमेरिकी सेना ने एक बयान में कहा कि हमारे सैनिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा सर्वोच्च है और हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठायेंगे।

Similar News