निगम मुख्यालय का लोकार्पण एवं प्रतिमा का अनावरण स्थगित
ग्वालियर। नगर निगम मुख्यालय का रविवार 23 अगस्त को होने वाला लोकार्पण एवं पूर्व सांसद व पूर्व महापौर नारायण कृष्ण शेजवलकर की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को महापौर विवेक शेजवलकर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कुछ दिनों से इसे लेकर भ्रामक समाचार प्रकाशित किए जा रहे हैं। इन समाचारों से लोकार्पण कार्यक्रम पर अनावश्यक विवाद उत्पन्न हुआ है। कार्यक्रम स्थगित किए जाने का कारण स्पष्ट करते हुए महापौर शेजवलकर ने कहा कि चूंकि निगम मुख्यालय का नाम उनके पिता स्व. नारायण कृष्ण शेजवलकर के नाम पर है इसलिए इस पर उन्हें किसी भी प्रकार का विवाद स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में जो समाचार प्रकाशित हुआ है उसमें वर्क ऑफ डिफेन्स एक्ट 1903 का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है जबकि यह एक्ट संशोधन की प्रक्रिया में अभी गतिशील है। चूंकि यह एक्ट गतिशील है इसलिए रक्षा विभाग ने 18 मई 2011 को गाइड लाइन जारी कर पैरा ए व बी में एनओसी देने की प्रक्रिया को स्पष्ट किया था।
साथ ही एक्ट में 18 मार्च 2015 को और संशोधन करते हुए कहा गया था कि उन प्रकरणों में एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं होगी जिनमें 18 मई 2015 से पहले भवन अनुमति ली गई हो। चूंकि भवन का निर्माण कार्य 2009 में प्रांरभ हो गया था इसलिए एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं होती। पत्रकारवार्ता में एमआईसी सदस्य सतीश बोहरे, धर्मेन्द्र राणा, दिनेश दीक्षित, अभिभाषक दीपक खोत उपस्थित थे।