भारतीय टीम की स्थिति मजबूत, 157 रनों की मिली बढ़त

Update: 2015-08-22 00:00 GMT

कोलंबो। पी. सारा ओवल मैदान पर भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 29.2 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए हैं। मुरली विजय (39) और अजिंक्य रहाणे (28) नाबाद लौटे। भारत का इकलौता विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा। वे दो रन के निजी स्कोर पर प्रसाद की बॉल पर बोल्ड हुए। भारत के पास पहली पारी के आधार पर कुल 157 रन की बढ़त है।
इससे पहले भारतीय टीम के पहली पारी में बनाए गए 393 रन के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने सभी विकेट खोकर 306 रन बनाए। कप्तान मैथ्यूज (102) ने शानदार शतक लगाया, जबकि थिरिमाने ने 62 और सिल्वा ने 51 रन की पारी खेली। मैथ्यूज का यह छठा टेस्ट शतक है। भारत के लिए अमित मिश्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि ईशांत और आर. अश्विन ने 2-2 विकेट झटके।

Similar News