उपचार के दौरान तीन की मौत

Update: 2015-08-23 00:00 GMT

मुरैना। सिहोंनिया, पोरसा व पहाडग़ढ़ थानान्तर्गत सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध, अधेड़ व प्रसव के लिये अस्तपाल में भर्ती महिला की उपचार के दौरान गत दिवस अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिहोंनिया थाने के ग्राम इकहरा निवासी शिवराम पुत्र बबलू सिंह तोमर 60 वर्ष को तरैनी निवासी बाइक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुये विगत 12 जुलाई को गांव के सामने मानपुर-पुरावस रोड पर टक्कर मार दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई। परिजनों ने उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।
इधर पोरसा थाने के टीलापुरा मौजा मेहदौरा निवासी रामखिलाड़ी पुत्र महाराज सिंह निसाद 50 वर्ष विगत 13 अगस्त की दोपहर 2 बजे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर परिजनों ने उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर पहाडग़ढ़ निवासी श्रीमती सोनू पत्नी रामदेव शर्मा 26 वर्ष को विगत 15 अगस्त की शाम 5.30 बजे प्रसव के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान वृद्ध, अधेड़ व महिला की मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर से मर्ग कामय कर प्रकरण जांच में ले लिये हैं।

Similar News