नई दिल्ली। वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिक पिछले दो महीने से जंतर-मंतर पर बैठे है। अब मांग को लेकर पूर्व सेना अध्यक्ष और केन्द्रीय राज्य मंत्री नजर वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह भी अब इस मांग लेकर धरने पर बैठ गई हैं।
मृणालिनी ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर कहा कि मैं यहां पूर्व सैनिकों के मुद्दे पर उनके समर्थन में आई हूं क्योंकि मैं एक पूर्व सैनिक की बेटी हूं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ओआरओपी को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए। ओआरओपी और बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के दौरान अपना चुनावी मुद्दा बनाया था और अब यह मुद्दा राजनीतिक रूप से मोदी सरकार के लिए संवेदनशील होता जा रहा है।
बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने रेव़ाडी में ओआरओपी के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों की रैली से चुनावी अभियान की शुरूआत की थी। इस रैली में जनरल (रिटायर्ड) वी के सिंह ने पहली बार मोदी के साथ मंच साझा किया था।