प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की डिजिटल रामचरित्रमानस

Update: 2015-08-31 00:00 GMT

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'रामचरित्रमानस' का डिजिटल संस्करण लॉन्च किया। प्रधानमंत्री ने अपने सरकारी आवास सात आरसीआर पर रामचरित्रमानस के डिजिटल संस्करण को लॉन्च किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामचरित्रमानस ने परिवार व्यवस्था को मजबूत किया है। यह संगीत, संस्कृति और संस्कार की साधना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रामचरित्रमानस से लोगों को प्रेरणा मिलती है।
गौरतलब है कि रामचरित्रमानस के डिजिटल संस्करण को आकाशवाणी ने तैयार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 14 लोगों की टीम ने रामचरित्रमानस के डिजिटल संस्करण पर सालों काम किया है। आकाशवाणी के पास इसकी 9 लाख घंटों की रिकॉर्डिंग है। भोपाल घराने के गायकों ने रामचरित मानस की चौपाइयों और दोहों को आवाज दी है।

Similar News