आंतकियों के खिलाफ जबावी कार्रवाई जारी: राजनाथ

Update: 2015-08-05 00:00 GMT

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हुए आंतकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के महानिदेशक डी.के पाठक से बात की।I बात करने के बाद गृह मंत्री सिंह ने कहा कि बीएसएफ और सीआरपीएफ ने आंतकियों के खिलाफ जबावी अभियान शुरू कर दिया है।
उन्होंने हमले के संबंध में कहा कि सयुक्त रुप से दोनों सुरक्षा बल हमलवारों के खिलाफ अभियान में जुट गए है। मौके पर एडिशनल फोर्स भी भेजी गई है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। उन्होंने हमले में मारे गए दो जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  
जानकारी के मुताबिक जम्मू के नरसू नल्लाह इलाके में सुबह-सुबह बीएसएफ के काफिले पर चार आतंकियों ने हमला किया जिसमें दो जवान शहीद हो गए और आठ अन्य घायल हो गए।

Similar News