बीएसएफ के काफिले पर हमला, 2 जवान शहीद

Update: 2015-08-05 00:00 GMT

नई दिल्ली। बीएसएफ के काफिले पर आंतकवादियों द्वारा किये गए हमले में दो जवान शहीद हो गए और आठ अन्य घायल हो गए। हमले के बाद बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है ।  उधर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पााकिस्तान ने आज एक बार सीज फायर का उल्लंघन किया। रिहायशी इलाके को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में एक महिला जख्मी हो गई। अखनूर सेक्टर में भी पाकिस्तान ने छोटे हथियारों के अलावा मोर्टार दागे। पाकिस्तानी फायरिंग का भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
बीएसएफ मुख्यालय के मुताबिक आज सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊधमपुर जिले के पास नरसू नल्लाह में बीएसएफ के काफिले पर चार आतंकियों ने हमला किया। घात लगाकर किये गए हमले में दो जवान शहीद हो गए और आठ अन्य घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया है। सीमा सुरक्षाबल के उच्चाधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
जानकारी हो कि पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से कई बार सीज फायर का उल्लंघन किया गया है। सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा की जा रही नापाक हरकतों के बाद सुरक्षा को बेहद कड़ा कर दिया गया है।

Similar News