नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के सीमा बलों के बीच महानिदेशक (डीजी) स्तर की वार्ता राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह शुरू हो गई। बीएसएफ मुख्यालय में शुरू हुई वार्ता में भारत 15 मुद्दों को उठाएगा, जबकि पाकिस्तान की तरफ से 18 मुद्दों को उठाये जाने की सम्भावना है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बैठक है। एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के सीमा बल स्तर की बैठक शुरू हुई है, वही दूसरी तरफ पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
सीमा सुरक्षा बलों के महानिदेशकों के बीच शुरू हुई बैठक में बीएसएफ के 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानिदेशक डी. के पाठक और पाकिस्तान रेंजर्स के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानिदेशक (पंजाब) मेजर-जनरल उमर फारूक बुर्की कर रहे हैं। पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में सिंध रेंजर्स के अधिकारियों के अलावा पाक गृह मंत्रालय के अधिकारी, सर्वे आफ पाकिस्तान के अधिकारी, मादक पदार्थ निरोधक बल एवं आव्रजन विभाग के अधिकारी शामिल हैं। बैठक में पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन और घुसपैठ का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया जायेगा। इससे पहले गत 23 अगस्त और 24 अगस्त को आयोजित होने वाली दोनों देशों के एनएसए स्तर की बातचीत रद्द हो गयी थी।
जानकारी के अनुसार बैठक में बीएसएफ के महानिदेशक सफेद झंडा लहराने पर दूसरे पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने के मुद्दे को भी उठाएंगे। बैठक में सकारात्मक मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्तरों पर संवाद, समन्वित गश्त और विश्वास बहाली के अन्य उपाय जैसे विषय शामिल होंगे। जानकारी हो कि दोनों देशों के बीच सीमा बल स्तर की पिछली बैठक दिसंबर-2013 में लाहौर में हुई थी।
एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के सीमा बल स्तर की बैठक शुरू हुई है, वही दूसरी तरफ एक बार पाकिस्तानी सैनिकों ने बीती शाम को पुंछ जिले के भीमबेर गली सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। स्वचालित हथियारों और भारी मशीनगनों का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी की ओर से गोलीबारी की गई। जवाब में भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की। कार्रवाई में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।