उपयंत्री ने गालियां देकर किया अपमानित

Update: 2015-09-11 00:00 GMT

कराहल। कराहल विकासखण्ड में एक सब इंजीनियर ने हतग्राही के साथ गाली-गालौच कर उसका जातीय अपमान किया तथा उसे मारने की धमकी दी। इस मामले में हितग्राही ने 8 सितम्बर को कराहल थाना पुलिस को एक आवेदन देकर सब इंजीनियर पर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी जिसके पश्चात सब इंजीनियर ने अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचकर फिर से उसका जातीय अपमान कर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरा निवासी गणेशलाल जाटव पुत्र कल्लू जाटव पशु शेड की राशि की जानकारी लेने के लिए सब इंजीनियर राजीव श्रीवास्तव के पास गया तो सबइंजीनियर उस पर भड़क गया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा तथा जातीय अपमान कर मारने की धमकी भी दी। प्रार्थी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह उसे पशु शेड के निर्माण हेतु 3000 रुपए राशि बैंक से मिली है। साथ ही पांच टीनशेड और 10 कट्टे सीमेंट के प्राप्त हुए हैं।
उसने बताया कि जबकि उसके द्वारा मजदूरी भी की गई थी तथा खंडे भी लगाए गए जिसके मूल्यांकन की जानकारी लेने हेतु वह सब इंजीनियर के पास गया था लेकिन सब इंजीनियर राजीव श्रीवास्तव ने प्रार्थी के साथ गाली-गलौज कर उसका जातीय अपमान किया, जिस पर प्रार्थी ने सब इंजीनियर पर कार्यवाही करने हेतु आवेदन 8 सितम्बर को थाना कराहल में भी दिया।
प्रार्थी द्वारा की गई शिकायत की जानकारी अगले दिन जब सब इंजीनियर को लगी तो वह अपने साथियों के साथ पीडि़त के घर पहुंचा और शिकायत वापस लेने के लिए प्रार्थी पर दबाव बनाया तथा उसका जातीय अपमान कर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर फरियादी पुन: कराहल थाना पहुंचा जहां फरियादी ने थाने में सब इंजीनियर पर कार्रवाई किए जाने की मांग की, लेकिन कराहल थाना पुलिस ने फरियादी से आवेदन लेने को मना कर दिया। इस मामले में फरियादी ने गुहार लगाकर सब इंजीनियर पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Similar News