पेशावर आतंकी हमले में अब तक 30 की मौत

Update: 2015-09-18 00:00 GMT

पेशावर | आतंकवादियों ने शुक्रवार को पाकिस्तान के पेशावार में एयरफोर्स बेस पर हमला कर दिया। हमले में अब तक 30 की मौत हो गई है।। सेना ने जवाबी कार्रवाई में आठ आतंकवादियों को मार गिराने का ​दावा किया है। तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की ​जिम्मेदारी ली है।
पेशावर के इंकलाब रोड पर पाकिस्तान एयरफोर्स बेस पर तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने आज सुबह हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने आठ तालिबान आतंकियों को मार गिराया। इलाके में फायरिंग अब भी जारी है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को सील कर अपने नियंत्रण में ले लिया है। जनरल मेजर जनरल असीम बाजवा ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। हमलावरों की संख्या दस के करीब है।

Similar News