तांगे को भी बनाया मालवाहक वाहन

Update: 2015-09-20 00:00 GMT

गुना| ऑटो, मिनी बस आदि सवारी वाहनों को तो मालवाहक वाहन के रुप में इस्तेमाल लाया ही जा रहा है, अब टमटम तांगे का उपयोग भी इसके लिए किया जा रहा है। सवारी वाहन के रुप में भलें ही कभी शान की सवारी रहे तांगे का उपयोग कम हो गया हो, किन्तु सामान ढोने में इसका इस्तेमाल बखूबी हो रहा है। आज दोपहर शहर के बीचों-बीच से निकले एबी रोड पर आज एक तांगा खतरनाक तरीके से लोहे के ऐंगल ले जाता देखने को मिला। ताज्जुब की बात यह रही कि हेलमेट और क्षमता से अधिक सवारियां होने पर चालानी कार्रवाई में व्यक्त यातायात पुलिस की नजर इस तागें पर नहीं पड़ी। तांगा बरोकटोक तरीके से निकल गया।

Similar News