शुरु हुई चुनाव प्रक्रिया, सह निर्वाचन अधिकारी अर्गल ने ली बैठक
गुना। भारतीय जनता पार्टी में संगठन चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसी तारतम्य में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद सह जिला निर्वाचन अधिकारी एवं महापौर अशोक अर्गल आज गुना आए। इस दौरान होटल प्रेमश्री में श्री अर्गल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मतदान स्तरीय समितियों के गठन से लेकर जिलाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया और तिथियों की जानकारी दी। इसके साथ ही जिले के 11 मंडलों में निर्वाचन अधिकारियों की घोषणा की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन गुप्ता को भी भाग लेना था, किन्तु अपरिहार्य कारणोंवश वह नहीं आ सके।
युवा चेहरों को दी तवज्जों
मंडल निर्वाचन अधिकारियों में भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर युवा चेहरों को तवज्जों प्रदान की है। ऐसा कर भाजपा ने पार्टी में युवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य को प्रमाणित किया है। प्रवक्ता आनंद भार्गव ने बताया कि जिन्हे मंडल निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। उनमें गोपाल पटवा गुना, काौशलेंद्र अग्रवाल राघौगढ़, मनोज दुबे मधुसूदनगढ़, अरुण चतुर्वेदी बजरंगगढ़, धमेंद्र सिंह म्याना, प्रदीप नाटानी आरोन, महेंद्र सिंह किरार चांचौड़ाा, पवन जैन कुंभराज,भूपेंद्र रघुवंशी बमौरी, संजीव सोनी जामनेर, कैलाश सुमन सिरसी मंडल मंडल शामिल है।
5 नवंबर तक बनेगा जिलाध्यक्ष
जिला सह निर्वाचन अधिकारी अशोक अर्गन ने बैठक में चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि कल २० सितंबर से 5 अक्टूबर तक मतदान स्तरीय समितियों को गठन किया जाएगा।इके बाद ६ सितंबर से २० अक्टूबर तक मंडल स्तरीय समितियों को गठन होगा ।इसी तरह २१ अक्टूबर से ५ नवंबर तक जिलाध्यक्षों का चुनाव हो जाएगा।