बेंगलुरु। भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने आज कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सफल होगा। वह हमेशा की तरह बेस्ट है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी श्रृंखला जीतने में सफल रहेगा। सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ी के नहीं होने से टीम को कमी जरूर खलती है, लेकिन खिलाड़ी टीम में आते-जाते रहते हैं। मौजूदा भारतीय टीम भी बहुत अच्छी है और उसे आगे चलकर बहुत कुछ सीखना है। दक्षिण अफ्रीका विश्व की बड़ी टीम और हम उसे हल्के में नहीं लेंगे। हालांकि रवि शास्त्री भारत के टेस्ट और एकदिवसीय के अलग-अलग कप्तान होने से टीम पर खराब प्रदर्शन होने का कारण नहीं मानते।
उन्होंने कहा कि धोनी एक अच्छा टीम लीडर हैं और उसके नेतृत्व में टेस्ट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी एकदिवसीय में भी खेलते हैं। दो कप्तान के होने से टीम के प्रदर्शन असर नहीं पड़ेगा। विराट कोहली भी टेस्ट में अच्छा कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में ही भारत ने 22 वर्षों के बाद श्रीलंका में श्रीलंका से टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती थी। भारतीय टीम के पांच गेंदबाजों के खिलाने की रणनीति पर शास्त्री ने कहा कि यह एक युवा अच्छी टीम है और पिछले साल से अच्छी क्रिकेट खेलती आ रही है। हम विपक्षी टीम और कंडीशन को देखकर ही पांच गेंदबाजों को अंतिम 11 में जगह देते हैं। भारतीय बल्लेबाजों को अपने स्लॉट के नंबर को छोड़ने की कोशिश करनी चाहिए और टीम की मांग पर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को अच्छा बताया और कहा कि विश्व कप के दौरान टीम ने काफी कुछ सीखा। रवि शास्त्री ने भारत ए के कोच पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कि बांग्लादेश ए के खिलाफ भारत ए का प्रदर्शन काफी अच्छा था और राहुल ने इस युवा टीम के साथ अच्छा काम किया। मैंने टीम के प्रदर्शन को लेकर भी बीच में राहुल से बात भी की थी। वह टीम के लिए उपयोगी कोच साबित हुआ हैं।