उपभोक्ता राशनकार्ड को अपने पास रखें सुरक्षित

Update: 2015-09-27 00:00 GMT

झांसी। जिलापूर्ति अधिकारी अशोक कुमार ने जनपद के कार्डधारकों को सूचित किया है कि अपने राशन कार्ड को अपने पास ही सुरक्षित रखें। किसी अन्यत्र को प्रयोगार्थ न दें। इसी क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विके्रता, फुटकर मिट्टी तेल विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे किसी भी दशा में किसी भी उपभोक्ता का राशन कार्ड अपने पास या अपनी दुकान पर न रखें ताकि किसी भी प्रकार की अन्यथा की स्थिति उत्पन्न न हो। यदि किसी कार्डधारक द्वारा इस प्रकार की शिकायत की जाती है और जांच में विक्रेता के पास राशन कार्ड संग्रहित पाये गये तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Similar News