धूमधाम से मनी प्रतिमा स्थापना की वर्षगांठ

Update: 2015-09-28 00:00 GMT

शिवपुरी। शिवहरे कल्चुरी समाज के कुल प्रवर्तक भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की शिवपुरी में प्रतिमा स्थापना की प्रथम वर्षगांठ रविवार को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा हंस बिल्डिंग पर संपन्न हुआ। जहां समाज के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी डॉ. रामकुमार शिवहरे सहित समाज के वरिष्ठजनों व कार्यकारिणी सदस्यों एवं समाज बंधुओं ने भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर महाआरती की।
कार्यक्रम शाम छह बजे प्रारंभ हुआ जहां पं. रघुनंदन शर्मा ने वैदिक पद्वति से पूजन अर्चन कराया। मंच पर समाज के वयोवृद्ध प्यारेलाल शिवहरे, शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे, मदनलाल शिवहरे, किलोईराम शिवहरे तथा रविकांत चौकसे मौजूद रहे। जिन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन को माला पहनाई इसके बाद दीप प्रज्वलित कर आरती की गई। सनद रहे कि पिछले वर्ष शिवहरे समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहे पर भगवान की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय समाज बंधुओं द्वारा लिया गया था जहां अनंत चौदस को प्रतिमा का अनावरण प्रदेश की उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंंधिया के मुख्य आतिथ्य में बड़ी धूमधाम के साथ किया गया था।
आज मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ समाजबंधुओं द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर शिवहरे कल्चुरी समाज के भरोसीलाल शिवहरे, हरिचरण लाल शिवहरे, पन्नालाल शिवहरे (भगत जी), सांसद प्रतिनिधि पदम चौकसे, प्रेम शिवहरे, रविकांत चौकसे, लक्ष्मण शिवहरे, रविन्द्र महाजन, रामदयाल शिवहरे, श्रीकिशन लाल शिवहरे, कालूराम शिवहरे, डॉ. एमएल शिवहरे, कैलाश शिवहरे, रमेश शिवहरे, भगतराम शिवहरे, रमेशचंद शिवहरे महल कॉलोनी वाले, श्याम शिवहर सहित बड़ी संख्या में शिवहरे समाज के लोग मौजूद रहे।

Similar News