नई दिल्ली। केंद्र सरकार गंगा को प्रदूषण रहित बनाने के लिए हजारों युवाओं को नमामि गंगे कार्यक्रम से जोड़ने की तैयारी में जुट गई है। इस संबंध में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती एवं केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एक बैठक की।
इस योजना के अंतर्गत युवाओं को नमामी गंगे कार्यक्रम से जोड़ने हेतु गंगा वालिंटियर कोर बनाई जाएगी, जिसका गठन नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवाक्लबों से किया जाएगा। आगामी वर्ष में 12 जनवरी को गंगा नदी के किनारे चयनित स्थानों पर एक समारोहों का आयोजन किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवा गंगा किनारे पौधों का रोपण और गंगा सफाई का अभियान चलाएगें। वहीं इस अभियान के तहत आयुष मंत्रालय उत्तराखंड में गंगा एवं सहायक नदियों के किनारों पर औषधीय पौधों का रोपण करेंगा।