फेडरर, मरे आगे बढ़े, वोज्नियाकी उलटफेर का शिकार

Update: 2015-09-04 00:00 GMT

नई दिल्ली। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी 34 वर्षीय रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए अमेरिकी  ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गये हैं। फेडरर ने चैंपियन खिलाड़ी की तरफ खेलते हुए बेल्जियम के स्टीव डार्किस को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-2, 6-1 से हराकर मैच को मात्र 01 घंटा 20 मिनट में ही समाप्त कर दिया। फेडरर का अगला मैच जर्मनी के 29वीं वरीयता प्राप्त फिलिप कोह्ल्श्राइबर से होगा।
तीसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे ने दो सेट गवाने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए फ्रांस के एड्रियन मन्नरिनो को 5-7, 4-6, 6-1, 6-3, 6-1 से हराया। वहीं महिला वर्ग में दूसरी तरफ महिला वर्ग में चौथी वरीय कैरोलीन वोज्नियाकी उलटफेर का शिकार हो गयीं। वोज्नियाकी को पेट्रा सेटकोवस्का ने 6-4, 5-7, 7-6 7/1, से हराया।

Similar News