गुना। सड़कों पर बिना परमिट सवारियां लेकर दौड़ रहीं दो बसें यातायात पुलिस ने जब्त की हैं। दोनों बसों से उनके दस्तावेज मंगवाए गए हैं। इसके साथ ही एबी रोड और सुगन चौराहा से लगभग एक दर्जन दुपहिया वाहन उठाए, जो नो पार्किंग में खड़े हुए थे। यातायात डीएसपी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जज्जी बस स्टैंड के पास सवारियां भरी एक बस को जब्त किया गया है। इस बात में क्षमता से लगभग 15 सवारियां अधिक भरी हुई थीं। ड्राइवर से जब बस के कागज मांगे तो उसने परमिट होने से इंकार किया। बस को यातायात थाने में खड़ा करवा दिया है। इसी तरह हनुमान चौराहा पर भी पुलिस अमले ने एक ऐसी ही बस को पकड़ा, जिसके पास परमिट नहीं था। इसके बावजूद यह बसें बेरोक-टोक सड़कों पर सवारियां लेकर दौड़ रही थीं। नियम विरूद्ध दौड़ रहीं बसों को लेकर आरटीओ विभाग की लापरवाही उजागर हुई है।