नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे| उनके दौरे के लिए व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं|
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी राजधानी दिल्ली से रवाना होकर सुबह लगभग 10 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वह उस कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी दस हजार से अधिक दिव्यांगों को विशेष उपकरण भेंट करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कई अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह उसी दिन शाम को वापस दिल्ली लौट आएंगे ।