मुरैना। हाईवे पर चल रहे निर्माण का कार्य करने के दौरान करंट लगने से गंभीर मजदूर की सोमवार को मौत हो गई। मजदूर के शव को कलेक्टोरेट गेट पर रखकर परिजन सहित युकांजनों ने प्रदर्शन किया। गुस्साए परिजन को मौके पर पहुंचें कलेक्टर विनोद शर्मा ने कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया।
मामला कुछ इस प्रकार था कि इमलिया पंचायत के मजरा तिघरा का पुरा निवासी बनवारी पुत्र बाबूलाल गुर्जर 25 साल पिछले ढाई साल से पॉथ-वे इण्डिया कंपनी में मजदूरी का कार्य कर रहा था। कंपनी द्वारा बनवारी से इलेक्ट्रिकल वक्र्स कराया जाता था। विगत 5 जनवरी को बनवारी नूराबाद-बानमोर के बीच डिवाईडर पर लगे पोल पर चढ़कर बिजली मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट का झटका लगा और वह पोल से नीचे गिर गया था। बनवारी को गंभीर हालत में जेएएच ग्वालियर में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक बनवारी के शव को लेकर परिजन सहित युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक शर्मा, विस अध्यक्ष मोनू मावई, लोकसभा अध्यक्ष सौरभ सोलंकी दोपहर करीब ढाई बजे कलेक्टोरेट पहुंचें। शव को कलेक्टोरेट के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया। कलेक्टर ने समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।