नया चुनाव न होने तक नहीं कटायेंगे रसीद
झांसी। आपे वाहन चालकों की बैठक शहीद पार्क गोविंद चौराहा बाहर सैंयर गेट में मोहम्मद नसीर उर्फ नस्सो भाई की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आपे सवारी वाहन चालकों ने संयुक्त रुप से कहा कि वर्तमान में वाहन चालकों की यूनियन के अध्यक्ष का चुनाव लगभग 20-25 वर्षों से नहीं हुआ है। इस कारण नव वर्ष 2016 में नया अध्यक्ष चुना जाना आवश्यक हो गया है।
इस कारण वाहन चालकों का जब तक नव निर्वाचित अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता है। इस अवधि में न तो कोई वाहन चालक चंदे की रसीद कटवायेगा और न ही वर्तमान स्वयंभू अध्यक्ष माना जाएगा।
बैठक में कहा गया है कि प्रक्रिया में स्वतंत्र रुप से वाहन चालकों की सामूहिक मांग को दृष्टिगत रखते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिये चुनाव प्रक्रिया की रुपरेखा बनाई जावेगी। ताकि वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के अपेक्षित हित की अवहेलना न हो सके और न ही आर्थिक एवं मानसिक शोषण हो पाए। विधिक रुप से जिलाा प्रशासन के निर्देशानुसार एवं संभागीय परिवाहन विभाग के नियमानुसार वाहन चालक एवं वाहन मालिक अपनी रोजी-रोटी जनता की सेवा द्वारा करते आये और भविष्य में भी करते रहेंगे।
यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में ड्राईवर प्रेम साहू, विजय सक्सेना, दीपक प्रजापति, अजय कुमार, अमर सिंह, महेश चंदेल, जवाहर लाल, सत्तार खां, रविन्द्र गुप्ता, हामिद सलीम, वीरेंद्र, अकील, सलीम खां, मंगल खालिक, अब्दुल अजीज, निसार, अजीम, कमलेश, लियाकत, सानू, उस्मान, नसीर खान, हफीसज खान, तौफीक खान, शोएब अली, नदीम, असलम, जुबेद, जिगरी, सरवर खान, नईम, रहीश अहमद, जमील, रशीद, अनवर भाई, जाहिद, अफसर, मो.साजिब, रफीक खान, सत्तार, रमेश, अकबर खान, रजा हैदर, शहीद अहमद, रोशर खान आदि उपस्थित रहे। संचालन मो. गफ्फार एवं आभार इम्तियाज अहमद ने किया।