नई दिल्ली। पंजाब प्रांत के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर 2 जनवरी को हुए आतंकी हमले के बाद बीएसएफ पर उठ रहे सवालों को लेकर सरकार ने बीएसएफ के डीजी एनके मिश्रा और कमांडेंट एसएस दवास का तबादला कर दिया है। ये दोनों अफसर गुरुदासपुर सेक्टर में तैनात थे। इन दोनों की जगह अब डीआईजी ए. श्रीनिवासन और कमांडेंट इंदर प्रकाश भाटिया को तैनात किया गया है।
पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ तैनात है। वहीं से घुसपैठ हो रही है। गुरदासपुर में भी और अब पठानकोट में भी। पाकिस्तान कश्मीर मसले को अब जम्मू और पंजाब तक लाना चाहता है। एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक, पाक की नजर भारत की नदियों पर है।
केंद्र और राज्य दोनों जांचकर्ताओं का मानना है कि पठानकोट के हमलावर उसी रास्ते से आए थे, जिस रास्ते से दीनाननगर के आतंकी आए थे। गुरदासपुर के दीनानगर थाने पर पिछले साल जुलाई में आतंकी हमला हुआ था। इस इलाके से घुसपैठ न हो, इसकी जिम्मेदारी बीएसएफ पर ही है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकवादी पांच महीने में पंजाब में दो हमले कर चुके हैं, इसलिए बीएसएफ पर सवाल उठ रहे हैं। बीएसएफ की सिक्युरिटी के बावजूद ड्रग्स तस्कर इन्हीं नदियों के आसपास के रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं।