घोषणा की औपचारिकता बाकी

Update: 2016-01-02 00:00 GMT

झासी। झॉसी कलैक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु तमाम आरोप-प्रत्यारोपों के बावजूद प्रतिमा सुदीप यादव का इकलौता पर्चा दाखिल हुआ। वहीं बसपा समर्थित प्रत्याशी द्वारा कई वार प्रयास के बावजूद भी विरोध के चलते पर्चा दाखिल नहीं कर सके।
आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलैक्ट्रेट में सपा और बसपा के प्रत्याशियों द्वारा पर्चा भरा जाना था। जिसके चलते सपाइयों द्वारा पार्टी समर्थित प्रत्याशी प्रतिमा सुजीत बहादुर सिंह(संजू सेरसा) ने तमाम आरोप-प्रत्यारोपों के साये में अपना इकलौता पर्चा दाखिल किया। इनके समर्थन में तमाम समाजवादी कार्यकर्ता कलैक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे।
वहीं बसपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती किशोरी देवी पटैल अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने की कोशिश करतीं रहीं। जहॉं एक ओर प्रतिमा यादव के इकलौते आवेदन की खुशी में सपाइयों के खेमे में मिठाइयॉं व बधाइयों का तॉंता लगा रहा, वहीं दूसरी ओर बसपाइयों द्वारा पर्चा दाखिल करने की जुगत लगाते नजर आये। नियत समय तक इकलौते पर्चा दाखिल होने के कारण प्रतिमा सुजीत बहादुर सिंह का झॉसी जिला पंचायत अध्यक्ष लगभग तय है। मात्र घोषणा की औपचारिकता बाकी है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संत सिंह सेरसा व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
सपाइयों ने नहीं भरने दिया पर्चा : जिलाध्यक्ष बसपा
बसपा जिलाध्यक्ष आर के अहिरवार ने बताया कि उनकी पार्टी द्वारा जिला पंचायत विलाटी करके से निर्वाचित किशोरी देवी पटैल को प्रत्याशी बनाया गया था। जिनका पर्चा सपा कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते दाखिल नहीं हो सका। आवेदन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं से कई बार धक्का-मुक्की भी हुई जिसके चलते कई बसपाइयों के कपड़े भी फट गये। इसकी सूचना फोन द्वारा जिलाधिकारी व कप्तान को दी गयी। लेकिन वहॉं फोन रिसीव नहीं किया गया। बाद में राम अचल राजभर द्वारा हॉट लाइन पर बात करके जिलाधिकारी को इस प्रकरण से अवगत कराया गया। इस दौरान उनके साथ राजेन्द्र अहिरवार, प्राण सिंह खंगार, प्रदीप राजपूत व बवीना विधायक कृष्ण पाल राजपूत भी रहे।
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश का हुआ अक्षरश: पालन: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु पॉंच पर्चे खरीदे गये थे। जिन्हें आवेदन करने का समय 11 से 3 बजे तक का रखा गया था। वहीं जिलाधिकारी ने तमाम आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके पास किसी भी प्रकार की बात-विवाद जैसी सूचना नहीं है। न ही किसी सदस्य द्वारा पर्चा न भरने दिये जाने की कोई जानकारी मुझे दी गयी। यदि कोई भी प्रत्याशी पर्चा दाखिल करता तो उसका आवेदन जरूर दाखिल किया जाता। पूंछे जाने पर उन्होने बताया कि कोई भी शिकायत आने पर उसकी जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Similar News