देश भर में 14 संदिग्ध गिरफ्तार, आईएसआईएस से जुड़े हैं संदिग्धों के तार
बेंगलुरु/मुंबई: गणतंत्र दिवस के पहले आतंकी संगठन भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसके लिए आईएसआईएस और दूसरे आतंकी संगठन के स्लीपर सेल सक्रिय हैं। भारतीय जांच एजेंसी अपनी दबिश दिखाते हुए आज देश के अलग अलग ठिकानों से 14 संदिग्धों को अरेस्ट किया है।
खबरों के अनुसार इनका कनेक्शन आईएसआईएस से है। सभी संदिग्धों के ऑनलाइन भर्ती कैंपने में शामिल होने की बात कही जा रही है। इन संदिग्धों की गिरफ्तारी मैंलुरू, ठाने, हैदराबाद और यूपी से हुई है। सिर्फ कर्नाटक से आईएस के सात समर्थक हिरासत में लिए गये हैं, जो केमिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे हैं। महाराष्ट्र के ठाणे से एटीएस और एनआईए टीम ने IS के एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है। आईएस के साथ लिंक रखने वाले 4 लोगों को हैदराबाद और 2 को यूपी से NIA टीम ने गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कई शहरों में एनआईए की छापेमारी जारी है, अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गिरफ्तार आईएस सपोर्टर आतंकी संगठन के ऑनलाइन कैंपेन से जुड़े बताए जा रहे हैं।