बाल कल्याण समिति के सदसयों ने दुकानदारों से कहा बच्चों दिलाएं शिक्षा
मुंगावली। गुरूवार को जिले से आये बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं महिला सशक्तिकरण समिति के सदस्यों द्वारा दुकानों पर कार्य कर रहे बाल मजदूरों के फार्म भरे और दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि इन बच्चों को शिक्षा दिलाये न कि उनसे मजदूरी कराये।
यह कार्रवाई पहले बहादुरपुर कस्बे में कि गई जहां 3 एवं मुंगावली में 8 बाल मजदूर दुकानों पर कार्य करते पाये गये जिसके बाद बाल कल्याण समिति के लखन शर्मा द्वारा इनको समझाया गया कि बच्चे कल का भविष्य हैं इसलिये इनको शिक्षा से बंचित रखना दण्डऩीय अपराध है इसलिये इनको विद्यालय अवश्य भेजिये। इस कार्रवाही के बारे में बताते हुये लखन शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाही आऊपरेशन स्माईल के तहत चल रही है जिसमें पॉलीथीन बिनने वाले बच्चों से लेकर होटलों,दुकानों एवं अनय जगह कराये जा रहे बाल श्रम के बिरूद्व दुकानदारों को समझाईश दी जा रही है और आगे इनके यहां बाल श्रम करते कोई देखा गया तो दुकानदार के बिरूद्व प्रकरण दर्ज कराया जायेगा।