प्रिंस नरूला बने बिग बॉस सीजन- 9 के विनर

Update: 2016-01-24 00:00 GMT

मुंबई| कलर्स पर प्रसारित सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरूला बन गये हैं। प्रिंस नरूला को कल रात बिग बॉस सीजन 9 का विजेता घोषित किया गया। उन्होंने तीन फाइनलिस्ट ऋषभ सिन्हा, मंदना करीमी और रोशेल को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस 9 के विनर का खिताब हासिल कर लिया। यह रिएलिटी शो जीतने की कड़ी में प्रिंस की तीसरी जीत है। प्रिंस इससे पहले दो और रिऐलिटी शो रोडीज और स्पिल्ट्सविला के विनर बन चुके हैं। शो में वाइल्डकार्ड एंट्री ऋषभ सिन्हा फर्स्ट रनर अप, अभिनेत्री मंदना करीमी सेकंड रनर अप घोषित की गई।
प्रिंस नरूला को इनाम के तौर पर बिग बॉस ट्रॉफी के साथ-साथ 35 लाख रुपये की धनराशि दी गई।
बिग बॉस जीतने के बाद प्रिंस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुये कहा,अब मैं रिएलिटी शो का किंग बन चुका हूं। उन्होंने कहा कि वह यह शो इसलिए जीते, क्योंकि उन्होंने दूसरे प्रतिभागियों की तरह दिमाग से नहीं, बल्कि दिल से गेम खेला। मैं बिग बॉस के घर में वैसे ही रहा, जैसे रियल में हूं। मेरा मानना है कि आप दिल से खेलेंगे तो दुनिया आपका साथ देगी। इस बार भी लोगों ने मेरा साथ दिया और मेरी जीत का श्रेय ऊपरवाले के अलावा लोगों को ही जाता है, जिन्होंने मुझे जिताया।

Similar News