उत्तर प्रदेश में दलित वोट बैंक के जरिए मजबूत होगी कांग्रेस

Update: 2016-01-27 00:00 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की निगाह राज्य दलित वोट बैंक पर टिक गयी हैI खास तौर पर राज्य की अतिपिछड़ी जातियों को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को समर्पित अपनी भीम ज्योति रथ यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है I यात्रा की शुरूआत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार आगामी एक फरवरी से दस फरवरी तक उत्तर-प्रदेश में भीम ज्योति रथ यात्रा के दूसरे चरण को शुरू किया जायेगाI प्रदेश इकाई को भीम ज्योति यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारी के निर्देश दे दिये गए हैं। यात्रा की शुरूआत पार्टी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे और यात्रा का दूसरा चरण पूर्वांचल और बुंदेलखंड में आने वाले जिलों पर केंद्रित होगाI
बाबा साहब अम्बेडकर को समर्पित भीम ज्योति यात्रा के जरिये कांग्रेस की निगाह राज्य 17 अतिपिछड़ी जातियों पर है I इन्हें अपने खेमे में लाने के लिए पार्टी इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का मुद्दा उठाने की तैयारी कर रही है I पार्टी नेताओं का मानना है कि जिस तरह से बिहार विधानसभा चुनाव में पिछड़ी और अतिपिछड़ी जातियों की मजबूत गोलबंदी से कांग्रेस को जबरदस्त सफलता मिली, उसी तरह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में यह प्रयोग राज्य में कांग्रेस को नया जीवन देने में सफल हो सकता है I वैसे राज्य में अतिपिछड़ी जातियों की निर्णायक स्थिति को देखते हुए समाजवादी पार्टी, बसपा, भाजपा सहित अन्य दल भी इसी वोट बैंक को प्रभावित करने की कोशिश हर चुनाव में करते हैं और अब कांग्रेस भी इसी वोट बैंक के जरिये चुनाव में अपनी बढ़त बनाने के प्रयास कर रही हैI

Similar News