भाजपा नेता जख्मी, पत्नी की मौत

Update: 2016-01-29 00:00 GMT

घिरौना मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे गुप्ता दंपत्ति

मुरैना। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व जिला महामंत्री नरेश गुप्ता व उनकी पत्नी को गुरुवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। वे घिरौना मंदिर पर दर्शन कर स्कूटर से लौट रहे थे। हादसे में स्कूटर पर सवार उनकी पत्नी की मौत हो गई जबकि श्री गुप्ता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नैनागढ़ रोड पर रहने वाले नरेश गुप्ता 52 साल गुरुवार की शाम अपनी पत्नी राधा गुप्ता 50 साल के साथ स्कूटर से घिरौना मंदिर पर दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद करीब पांच बजे दोनों पति-पत्नी घर लौट रहे थे। इसी दौरान मंदिर के सामने सड़क पार करने के दौरान धौलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 06-एचसी-2472 के चालक ने स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे में राधा गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नरेश गुप्ता बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक को आरटीओ बैरियर के पास से बरामद कर लिया है। जबकि ड्राईवर मौका पाकर भागने में कामयाब रहा। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।
घायल भाजपा नेता को देखने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह
घायल श्री गुप्ता को देखने के लिए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर गुरूवार की शाम को जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने उनका हालचाल पूछा तथा चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिये। चूंकि आज केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ग्वालियर में थे, जैसे ही उन्हें श्री गुप्ता के साथ हुई घटना की जानकारी मिली तो वे अपने आवश्यक कार्यक्रमों को छोड़कर मुरैना आये तथा उन्होंने घायल श्री गुप्ता से उनकी कुशलक्षेम पूछी। तत्पश्चात् श्री तोमर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये। इस अवसर पर साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, महापौर अशोक अर्गल, जिलाध्यक्ष अनूप भदौरिया,  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, इन्दर हर्षाना, सभापति अनिल गोयल अल्ली, कलेक्टर विनोद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया, एसडीएम श्री तोमर, मुंशीलाल, हमीर पटेल, किशन गांगिल, जाफर बेग, नीरज भदौरिया, प्रेमकांत शर्मा, राजेन्द्र गोयल रज्जो, मधु डण्डौतिया सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे।
इनका कहना है
घिरौना मंदिर के सामने सड़क पार करने के तुरंत बाद ट्रक ने टक्कर मारी, ट्रक को जप्त कर लिया है, ड्राईवर की तलाश जारी है।
                                                         योगेन्द्र सिंह जादौन
                                                        टीआई, सिविल लाइन

Similar News