दिल्ली-लखनऊ शताब्दी में बम की खबर से मचा हड़कम्प

Update: 2016-01-03 00:00 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली से लखनऊ जाने वाली दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में बम मिलने की खबर मिलते ही हडकंप मच गया। बाद में रेलवे सुरक्षा बलों के जवानों ने गाजियाबाद स्टेशन पर रोककर ट्रेन की तलाशी ली, हालांकि तलाशी के बाद ट्रेन में बम नहीं मिला और उसे आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 6 बजे मुंबई एटीएस को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया, जिसमें दिल्ली से कानपुर जाने वाली किसी एक ट्रेन को 72 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की बात कही गई। खबर मिलते ही तत्काल ही शताब्दी एक्सप्रेस को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक कर तलाशी ली गई। इसके साथ ही दिल्ली-कानपुर रूट की कई ट्रेनों को जगह-जगह पर रोककर तलाशी ली जा रही है। इनमें राजधानी एक्‍सप्रेस, दुरंतो एक्‍सप्रेस भी शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड, जीआरपी और स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Similar News