भारतीय महिला क्रिकेट टीम क्लीन स्विप से चूकी

Update: 2016-01-31 00:00 GMT

सिडनी। लगातार दो टी-20 मुकाबले जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रृंखला का आखिरी और तीसरा मुकाबला  ऑस्ट्रेलिया से हार गई और मेजबान टीम को उसकी सरजमी पर श्रृंखला क्लीन स्वीप करने से चूक गई।
भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यौता दिया। मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 136 रन बनाए। टीम की तरफ से पैरी ने 41 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की सहायता से 55 रन उपयोगी पारी खेली जबकि बेथ मूनी (34) और कप्तान मेग लैनिन्ग (26) ने भी अपना-अपना योगदान दिया।
ज्वाब में भारतीय टीम आठ विकेट पर 121 रन ही बना सकी और 15 रनों से मुकाबला हार गई। भारत की तरफ से वेल्लास्वामी वनिता (28), हरमनप्रीत कौर (24) और वेदा कृष्णामूर्ति (21) ने पारियां लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाई।
हालांकि भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती और वह ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर उसकी पहली द्विपक्षीय श्रृंखला जीत है। एलिसी पैरी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि भारत की झूलन गोस्वामी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

Similar News