प्रांतीय सम्मेलन को लेकर शिक्षकों ने बनाई रणनीति

Update: 2016-01-09 00:00 GMT

गुना। मध्य प्रदेश सहायक शिक्षक-शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक शासकय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो में हुई। बैठक में मोर्चा जिला संयोजक नरेंद्र माथुर द्वारा 10 जनवरी को जीरापुर में आयोजित होने वाले प्रांतीय स्वाभिमान सम्मेलन में जिले की सहभागिता पर चर्चा की गई यह सम्मेलन सहायक शिक्षकों की प्रमुख मांगों पदनाम, पदोन्नति को लेकर केंद्रित है। जिला संयोजक नरेंद्र माथुर ने बताया कि सहायक शिक्षक 30-35 वर्ष की सेवा के बाद भी पदोन्नति से वंचित हैं। बैठक में जिले से 100 शिक्षक जीरापुर ले जाने का संकल्प पारित किया गया। जिला संयोजक माथुर द्वारा जिले के सभी सहायक शिक्षकों से अपील की गई है कि वह इस सम्मेलन में जीरापुर पहुंचेंगे। बैठक में पवन सोलंकी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर विश्वजीत सिंह सिसौदिया, अनिल भार्गव, रामकृष्ण शर्मा, शिक्षक से गिरधारीलाल सेन, महेश जैन, संदेश सक्सेना, किशनलाल रजक, अब्दुल नसीम कुरेशी, जगदीश गौड़, बृजेश शर्मा, रामदयाल कुशवाह, देवेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Similar News