उत्तर प्रदेश पुलिस ने सेवानिवृत्त सूबेदार के घर में की तोडफ़ोड़

Update: 2016-10-13 00:00 GMT

लाखों का किया नुकसान,  पीडि़त ने की महानिरीक्षक से शिकायत

ग्वालियर। सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार के घर में उप्र पुलिस ने जमकर तोडफ़ोड़ कर लाखों रुपए का नुकसान कर दिया। बताया जाता है कि उप्र जेल से भागे बदमाश को पकडऩे के लिए पुलिस गांव में पहुंची थी, पीडि़त परिवार ने  पुलिस महानिरीक्षक चम्बल से इस सम्बन्ध में शिकायती आवदेन देकर जानमाल के नुकसान और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पिंटो पार्क निवासी जेएस यादव सेना से सेवानिवृत सूबेदार हैं, भिण्ड के ग्राम हैवतपुरा में इनका और भतीजे राजवीर जो कि महाराजपुरा थाना में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है और रामबीर  सभी लोग एक साथ एक मकान में रहते हैं। 9 अक्टूबर को घर पर कोई नहीं था और ताले पड़े हुए थे। इसी समय उत्तरप्रदेश की पुलिस तीन चार गाडिय़ां लेकर आई और घर के ताले तोड़कर टीवी, फ्रिज अलमारी, बक्से, कपड़े, गैस सहित पूरे घर के सामान की तोडफोड़ कर डाली।

बताया गया है कि उप्र  से राजवीर के चचेरे भाई का साला पुलिस सुरक्षा से भाग गया है उसी को तलाश करने के लिए पुलिस आई थी लेकिन जे एस सिंह और राजवीर का उससे कोई लेना देना नहीं है उसके बाद भी घर में तोडफ़ोड़ कर दी गई। उप्र पुलिस की दबंगई से परिवार इस कदर डर गया है कि अभी तक अपने घर पर नही आया है। सेवानिवृत सूबेदार ने चम्बल के पुलिस महानिरीक्षक को आवेदन देकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Similar News