प्रधानमंत्री मोदी अक्टूबर में नहीं, नवंबर में आएंगे आगरा

Update: 2016-10-15 00:00 GMT

महोबा में रैली के कारण फिलहाल आगरा आगमन निरस्त
नवंबर में आगरा से करेंगे गरीब आवास योजना का शुभारंभ

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्टूबर में आगरा आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब वह नवंबर में आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीब आवास योजना का शुभारंभ करने 24 अक्टूबर को आना था लेकिन इस दिन वह महोबा में रैली करने जा रहे हैं। इस रैली का संयोजक प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बनाया गया है। माना जा रहा है कि रैली में वह बुदंलखंड के विकास हेतु कुछ बड़ी योजनाएं इस क्षेत्र को सौंपे।

शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया के प्रवक्ता शरद चौहान ने समाचार की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में आगरा की जनता को अपना संबोधन और यहीं से गरीब आवास योजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिसकी तिथि जल्द ही घोषित हो जाएगी। उन्होइसकी जानकारी आ चुकी हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या की ओर से भी स्थानीय भाजपा संगठन को जानकारी दे दी गई है कि प्रधानमंत्री की रैली नवंबर में होगी और कार्यकर्ता व पदाधिकारी बूथ सम्मेलनों के आयोजन व मतदाता सूचियों व युवाओं से संपर्क के कार्य में जुटें।

Similar News