उत्तर प्रदेश में 35 आईपीएस अफसरों के तबादले

Update: 2016-10-15 00:00 GMT

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 35 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं।
स्थान्तरित अधिकारियों में सुनील कुमार सक्सेना एसपी मैनपुरी, अनंत देव एसएसपी फैजाबाद, शलभ माथुर एसएसपी इलाहाबाद, बब्लू कुमार एसएसपी मुजफ्फरनगर, हिमांशु कुमार एसपी फिरोजाबाद बनाए गए हैं।एचएन सिंह को एसएसपी कानपुर नगर बनाया गया है। प्रभाकर चौधरी एसपी कानपुर देहात बने हैं और अजय पाल एसपी शामली बनाए गए हैं।केशव चौधरी एसपी हापुड़, स्वप्निल ममगेन एसपी बलरामपुर, राजीव मेहरोत्रा एसपी हरदोई, योगेश कुमार एसपी हाथरस, मोहित गुप्ता एसएसपी मथुरा, डीपीएन पांडे एसपी भदोही बनाए गए हैं।

इसी तरह भारत सिंह यादव एसपी कुशीनगर, प्रमोद कुमार एसपी महराजगंज, दिनेश पाल सिंह एसपी चित्रकूट, महेन्द्र यादव एसपी बदायूं, सभाराज एसपी अमेठी, राकेश सिंह एसपी जालौन, बालेन्दु भूषण एसपी संभल, नितिन तिवारी एसएसपी बरेली, हेमंत कुटियाल एसपी संतकबीरनगर, राकेश शंकर एसपी सिद्धार्थनगर बनाए गए हैं। जोगेन्द्र कुमार एसएसपी मुरादाबाद, दीपक भट्ट एसपी श्रावस्ती, पीयूष श्रीवास्तव एसपी अंबेडकरनगर बने हैं। दीपक कुमार को एसएसपी गाजियाबाद बनाया गया है।

एसपी गाजीपुर के पद पर रविशंकर छवि को भेजा गया है। केबी सिंह एसपी शाहजहांपुर बनाए गए हैं। सुभाष सिंह बघेल एसपी फर्रुखाबाद, शैलेश पांडे एसपी बस्ती, श्रीपति मिश्रा एसपी बांदा, वैभव कृष्ण एसपी बलिया बने हैं तो विपिन टाड़ा को इलाहाबाद एसपी सिटी के पद पर भेजा गया है।

Similar News