मथुरा। फौजी भाई की मौत के बाद भाभी को मिली 40 लाख रूपये की सहायता राशि हड़पने के लिए देवर ने उसकी 8 लाख रूपये में सुपारी दे दी। बदमाश तय सौदे के साथ बुधवार को महिला को मौत के घाट उतारने ही वाले थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। खुलासे के बाद पुलिस अब सुपारी देेने वाले की तलाश में जुट गई है।
बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मोहित गुप्ता ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी हरीश वर्धन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एनएच-2 आझई कट के पास निर्माणधीन लाई ओवर के पास खड़े हैं जो वारदात को अंजाम देना चाहते हैं। इस सूचना के आधार पर वृंदावन कोतवाली प्रभारी मुनीश चन्द्र व स्वाट टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर 4 बदमाशों को गिरतार किया। इन बदमाशों के नाम रामवीर पुत्र शिव सिंह निवासी गली चौमुंहा, तेजपाल पुत्र मोहन श्याम, मोनू शर्मा पुत्र ब्रजेश शर्मा निवासीगण चौमुंहा व जगवीर पुत्र थान सिंह निवासी महरौली हैं।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने खुलासा किया है कि वह यहां एक महिला को मारने आए थे। इसके लिए उन्हें 8 लाख रूपये की सुपारी दी गई थी। महिला का नाम राधा पत्नी पीताम्बर है, जिसे 40 लाख रूपये की रकम हाल ही में मिली हैं। इस रकम को राधा का देवर हड़पना चाहता था। इसके लिए राधा को रास्ते से हटाने के लिए ही बदमाशों को सुपारी दी गई थी। पकड़े गए बदमाशों ने कई और घटनाओं का भी इकबाल किया है। इनकी निशानदेही पर दो सबमर्सिबल, दो इन्वर्टर, दो बाईक, 3तमंचे, कारतूस व लगभग 1.5 लाख रूपये के जेवरात बरामद हुए हैं।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में दो अन्य युवक हरीओम पुत्र सुंदर व अनिल उर्फ टोटा पुत्र लीला निवासीगण वृंदावन के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम 5 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित हुई है।