दीपावली पर पूरे शहर की होगी नाकाबंदी, प्रशासन और पुलिस ने की सुरक्षा की तैयारी
अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती
ग्वालियर। दीपावली पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और तुरंत काबू पाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष तैयारियां शुरु कर दी हैं।
शहर के व्यस्त बाजार महाराज बाड़ा,सराफा बाजार,डीडवाना ओली समेत मुरार के मुख्य बाजारों में पर्व की भीड़-भाड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस विभाग से लेकर फायरब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। धनतेरस के दो दिन पहले से इन बाजारों और संवेदनशील स्थानों में दिन और रात को पूरी तरह से पुलिस का पहरा रहेगा। ग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए प्रमुख बाजारों में फायरब्रिगेड के वाहन चौबीस घंटे मौजूद रहेंगे ऐसे आदेश दिए गए हैं।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस
यातायात व्यवस्था को बनाए रखने और लोग शांति से त्यौहार मना पाएं, इसके लिए शहर के विभिन्न चौराहों और बाजारों में पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ गार्ड भी तैनात किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार पूरे जिले में एक हजार पुलिस कर्मचारी और 300 गार्ड तैनात होंगे। इसके साथ ही कई पीसीआर और राइडर भी शहर में तैनात करने की बात पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं। जिले के हर थाना प्रभारी को नाकेबंदी के लिए 20 से 25 कर्मचारी भी दिए गए हैं। जोकि अपने हिसाब से दीपावली के मद्देनजर नाकेबंदी करेंगे। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
त्यौहार के दिन जिले में शांति बनी रहे और हर व्यक्ति सुरक्षित रहे पुलिस विभाग का पूरा प्रयास रहेगा। पुलिस अधीक्षक हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पर्व बिना किसी व्यवधान और शांति से संपन्न हो इसके लिए पूरे शहर की नाकाबंदी की जाएगी।