धनतेरस के दिन मिल सकता है कर्मचारियों को वेतन

Update: 2016-10-07 00:00 GMT

भोपाल। प्रदेश के नौ लाख से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन धनतेरस यानी 27 अक्टूबर या उसके आसपास मिल सकता है। दीपावली को मद्देनजर रखते हुए वित्त विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एक सप्ताह पहले भुगतान के लिए विभाग ने इंतजाम भी कर लिया है।

हालांकि, विभाग को अभी सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। सूत्रों का कहना है कि सरकार हिंदुओं के बड़े त्योहार दीपावली को देखते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को समय से पहले वेतन देने की तैयारी शुरू कर दी है। आमतौर पर कर्मचारियों को महीने के आखिर दिन 30 या 31 तारीख को वेतन मिलता है। इस बार ये 25 अक्टूबर के बाद कभी भी दिया जा सकता है। वैसे तैयारी धनतेरस के दिन वेतन देने की है।

इसके लिए वित्त विभाग ने वेतन की रकम का इंतजाम करके रख लिया है। सरकार के स्तर से हरी झंडी मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर वित्त मंत्री जयंत मलैया जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात भी करेंगे।

Similar News