उत्तर कोरिया कर सकता है एक और परमाणु परीक्षण

Update: 2016-10-07 00:00 GMT


सोल |
उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण स्थल में बढती गतिविधियों से उसके नए परमाणु परीक्षण की तैयारी अथवा पिछले परीक्षण के डाटा संग्रहण किए जाने के संकेत मिले हैं। अमेरिका स्थित निगरानी समूह ने सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से आज यह जानकारी दी।

जॉन हॉपकिन्स यूनीवर्सिटी स्कूल के एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज की ओर से संचालित ग्रुप ने बताया कि तस्वीरों में उत्तर कोरिया के पुंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल पर सभी तीन सुरंग परिसर में एक विशाल वाहन और कर्मियों की मौजूदगी के साथ ही उनकी गतिविधियां भी नजर आ रही हैं।

उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों का एक संभावित कारण यह हो सकता है कि गत नौ सितम्बर को किए गए परीक्षण के डाटा एकत्र किए जा रहे हों, हालांकि किसी नये परीक्षण की तैयारी की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

Similar News