कराची | पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की एक मशहूर सूफी दरगाह में शनिवार को एक आत्मघाती हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। आतंकी गुट आईएस ने दावा किया कि हमले को उसने अंजाम दिया है।
यह विस्फोट प्रांत के दूरस्थ खुजदार जिले के हब क्षेत्र में स्थित सूफी दरगाह शाह नूरानी में उस वक्त हुआ जब वहां सूफी नृत्य ‘धमाल’ चल रहा था और वहां बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद थे। बचाव अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 52 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हुए हैं। मृतक संख्या की पुष्टि करते हुए बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि एंबुलेन्स और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। बुगती ने कहा ‘बचाव अभियान जारी है और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोग अब तक उस स्थान पर फंसे हैं जहां विस्फोट हुआ था।’
राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बम विस्फोट की कड़ी निंदा की है। उन्होंने संबद्ध प्राधिकारियों को बचाव गतिविधियां तेज करने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। बलूचिस्तान में चरमपंथी पहले भी दरगाहों को निशाना बना चुके हैं। प्रांत में बम विस्फोट की अगस्त माह के बाद से यह तीसरी बड़ी घटना है। अगस्त में प्रांतीय राजधानी क्वेटा के एक सरकारी अस्पताल के बाहर हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में करीब 70 लोग मारे गए थे। पिछले माह क्वेटा में पुलिस के एक प्रशिक्षण केंद्र पर तीन आतंकियों के हमले में 64 पुलिस कैडेट और दो सैन्य कर्मी मारे गए थे।