फ्रें ड्स फ ॉर एवर ने दिया मित्रता व एकता का संदेश

Update: 2016-11-05 00:00 GMT

आगरा। फ्रेंड्स फॉरएवर लेडीज क्लब की मासिक मीट का आयोजन शुक्रवार को कमला नगर स्थित टैम्पटेशन रेस्टोरेंट में किया गया, जिसमें संस्था की सदस्याओं ने मित्रता और एकता का संदेश दिया।

इस दौरान विभिन्न खेल और राष्ट्रीय सामाजिक सरोकारों पर चर्चा की। सभी ने पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया और समाज को प्रेम, भाईचारे, मित्रता एवं एकता संदेश दिया। सरिता बंसल ने कहा कि उनका जो काम है, वो अहले सियायत समझे।

अपना पैगाम मोहब्बत है, जहां तक पहुंचे। कार्यक्रम में मुक्ता विकल, पूजा मित्तल, ऊषा जैन, लक्ष्मी, मीनू, पारूल, तरूणा, रजनी, निशा, शैली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीे।


Similar News