भोपाल। भाजपा के राष्ट्र्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चर्चा में बने रहने के लिए कुछ न कुछ टिप्पणियां करते ही रहते हैं। सोमवार को कुछ ऐसा ही एक टिपपणी उन्होंने राजद के अध्यक्ष लालू यादव पर दी। पहले भी श्री विजयवर्गीय आमिर खान, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिपपणियां करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी को कॉमेडियन का सर्टिफिकेट जारी किया था।
सोमवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जोकर प्रमाणित कर दिया है। इसके पीछे अपने कोई आधार नहीं हैं, लेकिन सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ तो करना ही है ना। हालांकि लालू प्रसाद यादव भी कोई तर्कसम्मत बयान जारी नहीं करते, परंतु ना तो वो सत्ता में हैं और ना ही उनसे देश को उम्मीदें। एक रोज पहले लालू यादव ने भाजपा को रंगुआ सियार करार दिया था। श्री कैलाश ने इसी का जवाब दिया है। बेतुकी बात का बेतुका जवाब। समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देते हुए कहा था कि उ.प्र. से भाजपा को रंगा सियार की तरह भगा दो। उन्होनें कहा था कि भाजपा को बिहार से भगा दिया गया है, मेरा सभी समाजवादी संगम में आये सिपाहियों से अनुरोध है कि बीजेपी को आप भी यूपी से रंगा सियार की तरह भगा दो।
लालू यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है। कि "एक चारा चोर के मुंह से भाजपा के लिए रंगा सियार जैसे शब्द शोभा नहीं देते। श्री कैलाश यही नहीं रूके आगे उन्होनें लिखा है कि भारतीय राजनीति के जोकर चारा-चोर लालू प्रसाद यादव, आप महागठबंधन की जो बात कर रहे हैं, यह सबको पता है कि यह वास्तव में होगा....महा-ठगबंधन।