प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीसा में अमूल की चीज फैक्ट्री का उद्घाटन किया

Update: 2016-12-10 00:00 GMT


नई दिल्ली|
गृह राज्य गुजरात के एक दिन के दौरे के तहत पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वह वहां से बनासकांठा जिले के दीसा पहुंचे। उन्होंने दीसा में डेयरी कंपनी अमूल की 350 करोड़ रुपये की लागत से बनी एक चीज फैक्ट्री का उद्घाटन किया।

वह दोपहर में गांधीनगर जिले में स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय का दौरा करेंगे। मई, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी पहली बार वहां जाएंगे।

गुजरात भाजपा के प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा, प्रधानमंत्री बनासकांठा जिले के दीसा नगर में किसानों एवं सहकारी आंदोलन कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे। हम रैली में दो लाख से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है।

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बनासकांठा जिले के बनास डेयरी में अमूल की नई चीज फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे और अमूल देशी ए2 गाय का दूध लांच करेंगे। इस फैक्ट्री का निर्माण 350 करोड़ रुपये के निवेश से किया गया है।

पांड्या ने कहा कि मोदी दीसा में अपने कार्यक्रम के बाद गांधीनगर के कोबा इलाके में स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय जाएंगे, जहां वह पार्टी के स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे।

पिछले छह महीने में मोदी पांचवीं बार अपने गृह राज्य का दौरा कर रहे हैं, जहां 2017 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Similar News