जीएलए के बीटेक कम्प्यूटर साइंस के छात्रों ने हासिल की कामयाबी
मथुरा। इंटरनेट एवं वेबबेस्ड ईआरपी सॉफ्टवेयर बनाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी ईस्ट्रन सॉफ्टवेयर सिस्टम में जीएलए विश्वविद्यालय के बीटेक कम्प्यूटर साइंस के आठ छात्रों का चयन हुआ है। विभाग के शिक्षकों ने चयनित हुए छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान कीं।
टेऊनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के मैनेजर मुकुट बल्लभ दुबे ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय के बीटेक कम्प्यूटर साइंस के छात्रों हेतु सीएमएम आई लेवल 5 की कंपनी ईस्ट्रन सॉफ्टवेयर में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गई। 27 छात्रों ने लिखित परीक्षा दी। इसके बाद छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। कड़ी परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरते हुए आठ छात्रों को रोजगार का अवसर मिला।
श्रीदुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित हुए छात्र ईस्ट्रन सॉफ्टवेयर सिस्टम कंपनी नोएडा में 6 महीने की टेऊनिंग पर रहेंगे। टेऊनिंग के दौरान छात्र स्मार्ट सॉफ्टवेयर डेवलप कर कंपनी को ऊंचाईयां प्रदान करेंगे। इससे पूर्व कंपनी के एचआर हैड गौरव महरोत्रा ने छात्रों को पीपीटी के माध्यम से कंपनी की जानकारीयां प्रदान कीं और बताया कि सीएमएम आई 5 लेवल की कंपनी 15 से 20 देशों में स्मार्ट सॉफ्टवेयर तैयार कर भेजती है। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाओं सहित उनके स्केल के बारे में भी बताया।
चयनित छात्रों में बीटेक कम्प्यूटर साइंस के अभिषेक कुमार, आदित्य चतुर्वेदी, आकाश दीक्षित, अनिकेत कुमार, गर्वित अग्रवाल, हर्ष राज सिंह, मयंक सैनी, शशांक कपूर को ईस्ट्रन सॉफ्टवेयर सिस्टम में रोजगार का अवसर मिला।
बीटेक कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद सिंह जलाल ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व में चयनित जीएलए के छात्रों की परफोरमेंस को देखते हुए कई नई कंपनियां भी जीएलए में कैम्पस प्लेसमेंट की इच्छा जता रही हैं। उन्होंने बताया कि कैम्पस प्लेसमेन्ट के दौरान जो छात्र सीधे कम्पनियों में चयनित नहीं हो पाते हैं, उन्हें ट्रेनिंग के दौरान पुन: कम्पनियों में अपनी योग्यता दिखाने एवं रोजगार प्राप्त करने के अवसर प्रदान किये जाते हैं, साथ ही विश्वविद्यालय में कम्पनियों की विभिन्न लैब्स में छात्रों को ट्रेनिंग की सुविधा भी मुहैया करायी जाती है, जिसका छात्र भरपूर लाभ लेते हैं।