लहार विधायक डॉ.गोविन्द सिंह ने किया सी.सी रोड और पार्क का भूमिपूजन

Update: 2016-12-23 00:00 GMT

 लहार विधायक डॉ.गोविन्द सिंह ने किया सी.सी रोड और पार्क का भूमिपूजन

 

मिहोना(भिंड)। मिहोना नगर पंचायत में लहार विधायक डाँ गोविन्द सिंह ने मिहोना नगर पंचायत के वार्ड नंबर 06 में सी सी रोड निर्माण एवं पार्क का भूमिपूजन किया।

सीसी रोड का निर्माण कौशिक एजेंसी से मछंड मैन रोड तक किया जाएगा जिसकी लागत एक करोड़ सोलह लाख है और पार्क का निर्माण बीएसएनएल टावर के पीछे किया जाएगा जिसकी लागत छत्तीस लाख रुपये की है भूमिपूजन लहार विधायक डाँ गोविन्द सिंह ने किया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के साथ समस्त पार्षद और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

*****

Similar News