झांसी। आज उत्तर प्रदेश उपभोक्ता कल्याण परिषद द्वारा इलाईट चौराहे पर राष्ट्रीय उपभोक्ता के पूर्व अवसर दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया
उपभोक्ता कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष दीपक कश्यप ने मुख्य अतिथि मनमोहन गैंडा वरिष्ठ समाजसेवी संरक्षक राकेश सेन आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई सभी मुख्य अतिथियों ने उपभोक्ता के अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी,अपने उद्बोधन मैं सभी ने कहा की सभी उपभोक्ता उस दुकानदार से सामान खरीदे जिस का रजिस्ट्रेशन हो और खरीदी हुई वस्तु पर भारत सरकार का नियामक मोहर लगी हो द्य जैसे आई एस आई मार्क एवं पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें द्य कार्यक्रम के अध्यक्ष दीपक कश्यप ने उपभोक्ता संगठन से जुड़ी कार्य विधि की जानकारी दी संस्था के अधिवक्ता प्रशांत नारायण झा के वक्तव्य में जुड़े कानून प्रावधानों की समस्त जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गई सभी ने इसे सराहा उपस्थित रहे देवेश मिश्रा, ,राकेश झारिया, नितिश शर्मा, बृजभान वर्मा ,गोपाल माहौर ,पंकज चतुर्वेदी ,दीपक सिंह, राकेश आर्या, सुनील श्रीवास्तव,विशाल ,जीतू ठेकेदार आदि उपस्थित रहे। संचालन मृदुल शुक्ला एवं आभार रितेश वैश्य द्वारा किया गया।